Saturday, October 18

45000 की सैलरी में बना करोड़ों का मालिक, 5 स्टार होटल जैसे घर से निकला 46 लाख का सोना और नोटों का ढेर

एक रिटायर स्टोरकीपर करोड़ों का मालिक निकला, उसका घर किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है, महज 45 हजार रुपए की नौकरी करने वाले इस कर्मचारी ने इतनी काली कमाई की है कि रिटायर होने के बाद भी वह करोड़पतियों की तरह जीता है, लोकायुक्त की टीम ने जब इनके ठिकानों पर छापा मारा तो आरोपी 10 करोड़ से अधिक संपत्ति का मालिक निकला, जिसके पास शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, कई भूमि, भवन और प्लॉट सहित कई लग्जरी गाडिय़ां है, घर से ही 46 लाख का सोना और नोटों से भरा बैग मिला.

लोकायुक्त टीम ने स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड स्टोरकीपर अशफाक अली के भोपाल और विदिशा के लटेरी के ठिकानों पर छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायत के बाद कार्रवाई की गई है। आरोपी 45 हजार रुपए महीने की नौकरी करता था, लेकिन लाइफ स्टाइल करोड़पति की तरह था। जांच में घर से नगदी से भरा बैग भी मिला, जो करीब 21 लाख बताई गई। 45 लाख के जेवरात मिले हैं। घर का इंटीरियर फाइव स्टार होटल जैसा है। छापे में करोड़ों की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं।

लोकायुक्त डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अशफाक राजगढ़ जिले में स्टोर कीपर से 2021 में रिटायर हुए। मंगलवार सुबह 7 बजे 2 टीमों ने एक साथ कार्रवाई की। एक टीम भोपाल स्थित एयरपोर्ट रोड के मकान सहित अन्य मकानों पर तो दूसरी टीम लटेरी में जांच कर रही थी।

10 करोड़ से अधिक संपत्ति का मालिक
लोकायुक्त की टीम को रिटायर कर्मचारी के विभिन्न ठिकानों और संपत्ति मिलाकर करीब 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली है। जिससे साफ पता चल रहा है इन्होंने सर्विस के दौरान जमकर काली कमाई की है, लोकायुक्त की टीम ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। रिटायर कर्मचारी ने परिवार के लोगों के नाम 16 से अधिक अचल संपत्ति कर रखी है, जिसमें कई भूमि, भवन और प्लॉट है। इसी के साथ 50 से अधिक अचल संपत्ति हैं, जिसमें कई छोटे-बड़े वाहन हैं। जिनकी कीमतें भी करोड़ों में होने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार अशफाक अली जब स्टोर कीपर के पद से रिटायर हुआ था, तब उसकी संपत्ति महज 45 हजार रुपए थी, उसकी लाइफ स्टाइल आज भी करोड़पतियों की तरह है और उसका घर किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है। लटेरी में इनका 14 हजार स्क्वायर फीट से बड़ा एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी है। लटेरी में ही तीन मंजिला बिल्डिंग भी है, जिसमें स्कूल चल रहा है, आरोपी के घर से ही 46 लाख का सोना और करीब 20 लाख से अधिक कैश मिला है, राजधानी भोपाल में एयरपोर्ट रोड पर जो घर है वह किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है, यहां का आलीशान इंटीरियर, मॉडयूलर किचन, घर में लगे झूमर, टीवी, महंगे सोफे, पलंग, डायनिंग टेबल आदि देखकर लोकायुक्त की टीम भी दंग रह गई।

लटेरी में मकसूदनगढ़ रोड़ पर एक 2500 वर्गफीट में एक आलीशान घर भी बन रहा है, आनंदपुर रोड़ पर 14000 वर्गफीट में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, एक मकान में स्कूल चल रहा है और इसके अलावा मलानिया, नेवली, महावन गांव में जमीन है, भोपाल के ग्रीन वैली में आरोपी का घर है।