Saturday, October 18

सरकारी अस्पताल में रक्षक बना भक्षक : पुलिसकर्मी ने होमगार्ड को डंडे से पीटा

मध्य प्रदेश में आए दिन बदमाशों को तो छोड़िए पुलिस की ही गुंडागर्दी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि, अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम जनता की रक्षा कोन करेगा ? पुलिसकर्मी की ताजा अमानवीयता का मामला सूबे के विदिशा जिले से सामने आया है।

आपको बता दें कि, यहां एक पुलिसकर्मी द्वारा होमगार्ड कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। दरअसल, शासकीय चिकित्सालय में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी लक्ष्मण सिंह राजपूत का एक होमगार्ड कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए वीडियो सामने आया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा है।

वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस कर्मचारी होमगार्ड सैनिक को गालियां देता हुआ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं, इस दौरान पुलिसकर्मी ने होमगार्ड सैनिक के साथ डंडे से मारपीट भी की। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल होने लगा है। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद से एक सवाल खड़ा हो गया है कि, जब सार्वजनिक चिकित्सालय में एक सरकारी कर्मचारी दूसरे सरकारी कर्मचारियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर सकता है तो जरा सोचिये, सामान्य लोगों के साथ कैसा व्यवहार होता होगा ?