Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, संपादकीय, सिरोंज, सीहोर
नीमच में दिखा कश्मीर सा नजारा
इंदौर. मालवा-निमाड़ में लगातार चौथे दिन बारिश का दौर जारी रहा। रविवार को कई जगह मानों ओलों की ही बारिश हुई। इंदौर में भी गांधी नगर, विजय नगर, अन्नपूर्णा रोड सहित कुछ क्षेत्रों में जबरदस्त ओले गिरे। लोगों का कहना है ऐसी ओलावृष्टि लंबे समय बाद देखी। मौसम विभाग के अनुसार यह पश्चिमी विक्षोभ का असर है। सोमवार को मौसम साफ हो जाएगा। शहर में शाम करीब चार बजे बूंदाबांदी शुरू हुई। इसके बाद 5.30 बजे तक 3.2 मिमी पानी गिरा। इसी दौरान ओलावृष्टि हुई। हालांकि इसके तुरंत बाद धूप भी निकल आई। 24 घंटे में 14.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। ओला व पानी गिरने से फसलों को नुकसान की आशंका बढ़ गई है। कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने बताया कि पटवारी व अन्य अधिकारियों को सोमवार को प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे के लिए कहा गया है। महू, मानपुर, देपालपुर, गौतमपुरा, बेटमा में शनिवार रात व रविवार को तेज बारिश हुई। ओले गिरने से फसलों क...









