Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
अब पास्ता भी बाजार से वापस
नई दिल्ली
मैगी नूडल्स के बाद अब देश भर के स्टोर्स पर नेस्ले का मैगी पास्ता भी नहीं मिल पाएगा। हालांकि ऐसा कुछ दिनों के लिए ही होगा। दरअसल, स्विस कंपनी की भारतीय इकाई नेस्ले इंडिया ने पास्ता की डिलिवरी कुछ दिनों के लिए बंद कर दी है। कंपनी पास्ता का पैक लेबल बदलेगी और 'नो ऐडेड MSG' डेक्लरैशन हटाएगी।
नेस्ले इंडिया के प्रवक्ता ने ईटी के सवालों के जवाब में कहा, 'हम पैकेजिंग में बदलाव कर रहे हैं, जिससे सप्लाई में थोड़ी अड़चन आएगी।' उन्होंने कहा, 'हम मैगी पास्ता में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) नहीं मिलाते हैं जैसा कि इसके पैकेट पर लिखा है। कुछ सामग्री में नैचुरल ग्लूटामेट होता है और ग्राहकों को उलझन न हो इसलिए हम अपना नो ऐडेड MSG का डेक्लरैशन हटा रहे हैं।'
देश के फूड रेग्युलेटर 'फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया' (FSSAI) ने कहा है कि पैकेज्ड फूड में इस्तेमाल की गई सामग्रियों में अगर ...










