Wednesday, September 24

भारत से रिश्ते सुधारने के लिए पाक पर डाला दबावः चीन

nlनई दिल्ली 
चीन ने दावा किया है कि वह भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए पाकिस्तान पर दबाव डाल रहा है। इसके साथ ही चीन ने पाकिस्तान के साथ संबंध बेहतर करने की भारत की कोशिशों पर भी संतुष्टि जताई है। चीन की ओर से इस तरह का यह पहला बयान आया है। चीन पर पिछले कई दशकों से आरोप लगता रहा है कि वह भारत को एक दायरे में सीमित रखने की अपनी स्ट्रैटिजी के तौर पर पाकिस्तान की मदद करता है और दक्षिण एशिया में अपनी ताकत बढ़ाना चाहता है।

भारत में चीन के राजदूत ली युचेंग ने भारत-चीन संबंधों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मई के मध्य में चीन की यात्रा से पहले स्थितियों को लेकर इकनॉमिक टाइम्स से कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए बातचीत शुरू हुई है। यह आसान काम नहीं है, लेकिन हम भारत की पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारने की कोशिशों को लेकर प्रशंसा करते हैं। भारत के साथ बेहतर संबंधों के लिए पाकिस्तान पर चीन दबाव डाल रहा है।’

ली का सुझाव है कि पाकिस्तान पर चीन के दबाव के साथ ही भारत को भी पड़ोसी देश के साथ रिश्ते सुधारने की कोशिशें करनी चाहिए। पाकिस्तानी सूत्रों ने भी भारत के साथ रिश्ते सुधारने के लिए चीन के दबाव का संकेत दिया है। चीनी राजदूत का यह बयान 23 मार्च को नई दिल्ली में होने वाले साइनो-इंडियन स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव (एसआर) डायलॉग से पहले आया है। इसमें सीमा विवाद के साथ ही क्षेत्रीय स्थिति पर भी बात की जाएगी।