Wednesday, September 24

व्यापम घोटाला: जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन दिल्ली में मृत पाए गए

jabalpur-medical-college-dean-found-dead-in-delhi-hotelभोपाल

जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अरुण शर्मा रविवार सुबह दिल्ली के द्वारका स्थित उत्पल में होटल मृत पाए गए।  वे शनिवार को ही इस होटल में ठहरे थे और बताया जाता है कि रविवार सुबह उन्हें फ्लाइट लेनी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पिछले साल 4 जुलाई को जबलपुर के इसी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर डी. के. सकाले की भी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हुई थी। डॉक्टर अरुण शर्मा जबलपुर मेडिकल कॉलेज के रेडियॉलजी डिपार्टमेंट के डीन थे।उन्होंने महीने भर पहले ही डीन का पदभार संभाला था। सूत्रों के मुताबिक वह रविवार को होटल के अपने रूम में मृत पाए गए। डॉक्टर शर्मा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की इंस्पेक्शन टीम के सदस्य के तौर पर अगरतला के लिए रवाना होने वाले थे।