कन्या शाला की छात्राओं ने रैली निकालकर दिया संदेश दो बूंद जिन्दगी की
गंजबासौदा। पोलियों अभियान का दूसरा चरण 21 तारीख को किया जाना है।शासकीय कन्या शाला की छात्राओं ने रैली निकाली। रैली निकालकर लोगों को दो बूंद जिन्दगी की बच्चों को अनिर्वाय रूप से पिलाए रैली के दौरान ये सभी स्टूडेंट्स हाथों में तख्तियां लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए चल रहें थे । 0 से 5 साल तक के बच्चें को पोलियों की दवा जरूर पिलाए। रैली प्रमुख्य मार्गो से होकर जन चिकित्सालय पंहुची।...





