
राजगढ़ । जिले में शुक्रवार तड़के एक एसयूवी और बस की आमने-सामने की भीषण भिडंत में एसयूवी में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। एसयूवी में सवार सभी लोग मुंबई से उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जा रहे थे। हादसे के बाद आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन- से चार किमी लंबा जाम लग गया। सारंगपुर पुलिस सूत्रों ने बताया कि सारंगपुर से लगभग छह किलोमीटर पहले आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर धनोरा पुलिया पर शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे एक एसयूवी और निजी बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार आठ लोगों में से सात की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं, एक बालिका और चार पुरुष एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे इंदौर रेफर किया गया जिसकी रास्ते में मौत हो गई।
घटना के बाद से बस चालक फरार है। शादी समारोह में जा रहा था परिवार मृतकों की पहचान उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के गढ़ी कस्बे के महफूज (70), सबदर (35), हैदर नजमी (60), हुस्ना बी (45) , मरियम (10), और डॉ. युसूफ (50) और एक अन्य के रूप में हुई है। कार में सवार एक अन्य व्यक्ति अहमद को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस परिवार का मुम्बई में व्यवसाय बताया जा रहा है जो पारिवारिक समारोह में शामिल होने अपने पैतृक गांव जा रहे थे।