Wednesday, October 22

दर्दनाक हादसे में एक छात्र की मौत

betwaanchal news
betwaanchal news

सीकर. बुधवार शाम स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो कैंपर ट्रक से टकरा गई। दर्दनाक हादसे में एक छात्र की मौत की हो गई। वह सात साल का था और फर्स्ट क्लास का छात्र था। 13 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें 11 छात्र, एक ड्राइवर व एक शिक्षक शामिल है। छह को जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक रमेश को अरेस्ट किया है।