Tuesday, October 21

गंजबासौदा। कृषि मंडी में उपज चोरी करता पकड़ाया चोर

गंजबासौदा। कृषि मंडी में उपज चोरी करता पकड़ाया चोर

शुक्रवार दोपहर कृषि उपज मंडी से बटरी चोरी करते हुए हम्मालों ने एक चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसकी शिकायत मंडी अध्यक्ष नरेन्द्र रघुवंशी से की गई। अध्यक्ष ने चोर को पुलिस के हवाले किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यश ट्रेडिंग की फड़ पर तुलाई कार्य चल रहा था। तभी ग्राम हरगनाखेड़ी निवासी शिवराम पाल चुपके से एक थैले में बटरी भरकर ले जाने की कोशिश कर रहा था। तभी तुलाई कार्य कर रहे हम्मालों की नजर उस पर पड़ गई और उसे पांच किलो बटरी ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। मंडी अध्यक्ष ने बताया कि फड़ पर तुलाई कार्य के दौरान चोरी होने के बाद हम्माल चोर को पकड़कर लाए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, ताकि संबंधित पर कार्रवाई की जा सके। किसानों का कहना है कि मंडी में तुलाई कार्य के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक खड़े रहते हैं। इससे यह जान पाना मुश्किल होता है कि वह मजदूर है या किसान। इसका फायदा उठाकर चोर अपना हाथ साफ कर देते हैं इससे किसानों सहित व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा हैं।

व्यापारियों ने पुलिस को कागज दिए

गंजबासौदा। दिल्ली के दलाल को भेजे गए तीस ट्रक चने से संबंधित कागज मंडी के व्यापारियों ने पुलिस को सौंप दिए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। नगर के व्यापारियों ने दिल्ली नया बाजार के जिस दलाल चिरोंजीलाल को चना भेजा था वह दुकान सहित मकान में ताला डालकर फरार हो चुका है। उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर रखा है। इसे लेकर व्यापारी परेशान हैं। व्यापारियों ने जो चना दिल्ली भेजा है उसकी कीमत साढ़े चार करोड़ रुपए हैं।