Sunday, October 19

आयोग अध्यक्ष को अव्यवस्थाएं भी देखने को मिलीं जिला अस्पताल में

विदिशा। नर्सों का कहना है। कि अस्पताल में ड्यूटी करने में बहुत समस्या आ रही है। टायलेट इतनी खराब हैं कि उनमें जा नहीं सकते। इतना ही नहीं हम लोगों को तीन महीने से वेतन भी नहीं मिला है। यह कहना था कि जिला अस्पताल में कार्यरत नर्सों का। इन नर्सों ने यह पीड़ा जिला अस्पताल में निरीक्षण करने आईं मप्र राज्य महिला आयोग अध्यक्ष लता वानखेड़े के सामने रखी। यहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जहां वेतन न मिलना प्रदेश स्तरीय समस्या बताईए वहीं गंदगी की समस्या पर ये अधिकारी कोई जवाब न दे सके। इसके अलावा जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान आयोग अध्यक्ष को अन्य अव्यवस्थाएं भी देखने को मिलीं।
एक बेड पर 4 महिलाएंए तो जमीन पर भी चल रहा था कई मरीजों का इलाज

जिला अस्पताल के मेडिकल महिला वार्ड में बेडों पर कहीं दो महिलाएं तो कहीं तीन और चार महिलाएं तकलीफ के बीच इलाज करा रही थीं। इतना ही नहीं महिला व पुरुष मरीज बेड नहीं मिलने पर जमीन पर पड़े होकर इलाज कराते भी नजर आए। यह नजारा देखने के बाद जब मप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने सीएमएचओ व सीएस से चर्चा की तो उन्हें क्षमता से अधिक मरीज आने का हवाला दिया गया। सीएमएचओ डॉण् बीएल आर्य का कहना था कि जिला अस्पताल की भर्ती करने की जितनी क्षमता है उससे अधिक मरीज आ रहे हैं। हर मरीज का इलाज किया जा सकेए इसलिए एक बेड पर अधिक मरीजों को भर्ती कर रहे हैं।

महिला वार्ड में एक पलंग पर भर्ती दो से अधिक महिला मरीजों को से बात चीत करती हुई राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष।