Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
अभी तो शुरुआत है-हाई कोर्ट में गोमांस बैन पर बोली सरकार
मुंबई
महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में कहा कि बीफ बैन लॉ महज शुरुआत है । इसके साथ ही सरकार ने संकेत दिया कि दूसरे जानवरों की हत्या को भी बैन करने पर विचार कर रही है। बॉम्बे हाई कोर्ट में सरकार की तरफ से महाराष्ट्र ऐडवोकेट जनरल सुनील मनोहर ने सरकार के इस नए कानून का बचाव करते हुए कहा कि हमने ऐसा संवैधानिक सिद्धांतों के तहत किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पशुओं पर होने वाली क्रूरता को रोकना चाहती है।
जस्टिस वीएम कनाडे और जस्टिस एआर जोशी की बेंच ने पूछा था कि राज्य सरकार ने केवल गाय और बैलों की हत्या को ही बैन क्यों किया है? इस पर ऐडवोकेट जनरल ने कहा कि हमने गाय और उसके बच्चों की हत्या को बैन कर शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि सरकार दूसरे जानवरों की हत्या रोकने पर भी विचार कर रही है।
कोर्ट ने कहा कि इससे प्रदेश से पलायन बढ़ सकता है। जजों ने मजाक करते हुए कहा कि मछ...










