कोलकाता
बारिश की वजह से डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ आईपीएल का उद्घाटन समारोह रंगारंग सेरेमनी के साथ मंगलवार रात सॉल्ट लेक स्टेडियम में पूरा हुआ। पहले के समारोहों की तुलना में IPL-8 का समारोह थोड़ा फीका रहा लेकिन बॉलिवुड सितारों ने इसमें रंग भरते हुए अपनी प्रेजेंटेशन से बारिश से भीगे प्रशंसकों का जमकर मनोरंजन किया।
दर्शकों ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के लिए जमकर तालियां बजाई लेकिन घरेलू टीम के कप्तान गौतम गंभीर के लिए सबसे ज्यादा तालियां बजीं। बॉलिवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपने शानदार डांस से लोगों का मन मोह लिया जबकि ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति के लिए जमकर तालियां बटोरीं। वहीं, फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म ‘रॉक ऑन’ तो शाहिद कपूर ने ‘कमीने’ के गानों पर शानदार प्रेजेंटेशन देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
रुपहले पर्दे के सितारों में ऋतिक का कार्यक्रम सबसे आखिर में था और उन्हें अपनी फिल्मों ‘बैंग बैंग’ और ‘धूम 2’ के गाने पर बेजोड़ डांस के लिए सबसे ज्यादा तालियां भी मिलीं। आईपीएल-8 की औपचारिक शुरुआत के लिए भारत के कप्तान महेंज्र सिंह धोनी के नेतृत्व में सभी आठ टीमों के कप्तानों ने रवि शास्त्री के सामने ‘एमसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट प्लेज’ पर हस्ताक्षर किए और इसके बाद एक साथ तस्वीर खिंचवाई।