Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
गंजबासौदा-ग्राम पचमा शासकीय माध्यमिक शाला में आग
ग्राम पचमा शासकीय माध्यमिक शाला में गुरुवार सुबह अचानक आग लग जाने के कारण कक्ष में रखे दस्तावेज और शाला अभिलेख जलकर राख हो गए। शिक्षिका अनीता चौरसिया ,प्रीति समैया ने बताया कि सुबह सात बजे विद्यालय कक्ष का ताला खोला तो अंदर आग की लपटे उठ रही थी। ग्रामीण पारस कुशवाह, निखिल, आकाश कुशवाह सहित अन्य लोगों की मदद से काबू पाया गया।
शिक्षिकाओं द्वारा आग का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष जीवनलाल कुशवाह ने बताया कि विद्यालय परिसर में शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। आगजनी की घटना से पूर्व कई बार विद्यालय के खिड़की- दरवाजों सहित दीवारों को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा चुका है। इससे परेशान विद्यालय स्टाफ द्वारा पुलिस अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया गया है । शिक्षकों द्वारा स्कूल समय में बाहरी लोगों को परिसर ...



![[इंदौर] गुंडों पर हर हाल में नकेल कसो–सीएम शिवराज](https://betwaanchal.com/wp-content/uploads/2015/05/11_1430433687.jpg)






