Tuesday, September 23

सिर्फ काठमांडू में 721 की मौत नेपाल में भूकंप से 2500 से ज्यादा मरे

nepal-earthquacke56_14300काठमांडू. नेपाल में शनिवार को आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 2500 पार हो गई है। हालांकि नेपाल के गृह मंत्रालय की ओर से अभी तक 1950 लोगों के मरने की पुष्टि की गई लेकिन संख्या बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। नेपाल की लोकल मीडिया के मुताबिक ग्रामीण इलाकों के मलबे में फंसे लोगों का निकालने का काम अब भी जारी है। जानकारी के मुताबिक सिर्फ काठमांडू में 721 लोगों की मौत हुई है।

सुबह से आज चुके हैं भूकंप के 6 झटके
रविवार सुबह पौने पांच बजे से अबतक 6 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। सबसे बड़ा भूकंप नेपाल के लिमजुंग में सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता वाला था। सरकार की ओर से अगले 72 घंटे भूकंप की चेतावनी दी गई है। इस बीच, मौसम खराब हो जाने के कारण बचाव व राहत कार्य भी प्रभावित हो रहा है।

नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने नेपाल में गुमशुदा लोगों से जुड़ी जानकारी के लिए ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं 011-26701728, 011-26701729, 09868891801 काठमांडू स्थित भारतीय एंबेसी का हेल्पलाइन नंबर है +9779851107021, +9779851135141
भारतीय सेना ने नेपाल में शुरू किया ‘ऑपरेशन मैत्री’
भारतीय सेना ने नेपाल में बचाव कार्य के लिए ‘ऑपरेशन मैत्री’ शुरू कर बचाव कार्य तेज कर दिया है। एनडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुट गई हैं। एनडीआरएफ के डायरेक्टर जनरल ओपी सिंह रविवार को हालात का जायजा लेने नेपाल जाएंगे। हिंडन एयर फोर्स के एओसी ने बताया कि दो C-17 ग्लोबमास्टर विमानों को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से रवाना किया गया है, जो कि काठमांडू में लैंड कर चुके हैं।
भूंकप का असर
विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर को भी भूंकप के कारण आंशिक नुकसान हुआ है। मंदिर के बगल में एक इमारत ढह गई, जिसके कारण मंदिर के बगल में मलबा जमा हो गया है।
भारतीय लड़कियों की अंडर-14 फुटबॉल टीम नेपाल में फंसी। विदेश मंत्रालय ने कहा, किसी भी कीमत पर बचाकर लाएंगे टीम को।
भारत में मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए का तुरंत मुआवजा।
शनिवार को भूकंप के बाद बंद किया गया काठमांडू का इंटरनेशनल एयरपोर्ट रविवार की सुबह फ्लाइटों के लिए खोल दिया गया
एयरफोर्स के विमान अब तक तीन जत्थों में 500 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को देश वापस लाए।
भारत राहत और बचाव कार्य के लिए 10 विमानों को नेपाल भेज रहा है। डॉक्टर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ भी नेपाल पहुंच चुका है।
इंडियन एयरफोर्स के चार विमान राहत कार्य के लिए नेपाल पहुंच चुके हैं।
विमान में NDRF की टीमों के साथ ही मेडिकल सामग्री और खाना-पानी भी है।
* तिब्बत इलाके में 17 लोगों की मौत हुई है।
* अभी भी करीब तीन लाख विदेशी पर्यटक नेपाल में फंसे हैं।
दोस्त की शादी के लिए नेपाल गए बॉलीवुड निर्देशक कुनाल देखमुख अब तक लापता हैं।
भूकंप की तबाही के जूझ रहे नेपाल की मदद के लिए अमेरिका भी आगे आया। अमेरिका ने एक मिलियन डॉलर की आर्थिक मदद की घोषणा की है।
चीन ने नेपाल में राहत और बचाव कार्य के लिए बीजिंग से दो प्लेन में 62 सदस्यों की टीम भेजी। इस टीम में चीनी सैनिकों के अलावा मेडिकल टीम, स्निफर डॉग्स भी शामिल हैं।