Uncategorized, अपराध जगत, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
इंदौर –निजी फिल्म अकादमी के संचालक की हत्या, चार गिरफ्तार
इंदौर
लेन-देन के विवाद में निजी फिल्म अकादमी के 21 वर्षीय संचालक की साजिश के तहत हत्या के खुलासे का दावा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें इस फिल्म अकादमी का एक भागीदार शामिल है।
पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी क्षेत्र) डी कल्याण चक्रवर्ती ने बताया कि आरोपियों की पहचान हिमांशु जैन (21), मुकुल राठौर (21), लोकेश राठौर (30) और पंकज राठौर (31) के रुप में हुई है।
चक्रवर्ती ने बताया कि इन चारों पर किशनगंज क्षेत्र में अविनाश शर्मा (21) की 31 मई और एक जून की रात साजिशन हत्या का आरोप है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड के प्रमुख आरोपी हिमांशु ने अविनाश के साथ भागीदारी करते हुए एक फिल्म अकादमी शुरु की थी। लेकिन यह अकादमी ज्यादा दिन नहीं चल सकी।
चक्रवर्ती ने बताया कि अविनाश ने अपने भाई और चाचा से करीब साढ़े नौ लाख रुपये उधार लेकर हिमांशु को दिये थे ताकि इस रकम का फिल्म अकादमी में नि...










