Friday, November 7

लखवी पर चीन ने दिया ऐसा घाव जो कभी नहीं भरेगा

china-shielding-pakistan-at-un (1)नई दिल्ली
चीन ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को रिहा करने वाले पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग वाले प्रस्ताव को रोककर भारत को बेहद करारा झटका दिया। पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि चीन के इस कदम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी नेतृत्व के साथ इस मुद्दे को उठाया है 

विदेश मामलों के एक्सपर्ट्स के मुताबिक चीन के इस विरोध के बाद भारत प्रतिबंधों से संबंधित संयुक्त राष्ट्र की समिति में लखवी के इस मामले को कभी खुद से नहीं ले जा पाएगा । यानी चीन ने भारत के लिए इस मामले में स्वयं पहल करने के दरवाजे बंद कर दिए हैं।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक भारत के सामने अब एक ही विकल्प बचा है। वह यह है कि अगर यूएन के वे स्थायी सदस्य, जिनके नागरिक 26/11 के हमले में मारे गए हैं, ऐतिहासिक पहले करते हुए यह मामला यूएन में ले जाएं। लेकिन यह करीब-करीब नामुमकिन माना जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।