Friday, November 7

अब पदोन्नति से भरे जाएंगे सीधी भर्ती के 252 DSP पद

phpThumb_generated_thumbnail (4)भोपाल। डीएसपी के 252 पद अब पदोन्नति के जरिए भरे जाएंगे। ये सीधी भर्ती के पद हैं। वहीं पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में सेवानिवृत्ति की आयु 58 से बढ़ाकर 60 साल कर दी गई है। आज सीएम शिवराज सिंह ने कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अब डीएसपपी के इन पदों को पदोन्नति के माध्यम से ही भरा जाएगा।
कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि स्थायी बिजली कनेक्शन लेने वालों को 12 सौ रुपए प्रति हॉर्स पॉवर लगेगा। वहीं इस बार सब्सिडी 5843 करोड़ रुपए दी जा रही है, जबकि पिछली बार 4 हजार 9 सौ करोड़ रुपए थी।
प्रदेश के दो हजार हाईस्कूल और हायरसेकंडरी स्कूलों में कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जाएगी। ये केरल के मॉडल पर आधारित होगी। जिससे छात्रों को कंप्यूटर का ज्ञान होगा। सीएम की कैबिनेट बैठक में प्रदेश के सभी विभागों के मंत्री भी मौजूद रहे।