असुविधा हो रही है हाथ ठेला चालकों से
गंजबासौदा । हाथ ठेले पर फल सब्जी बेचने वाले पुलिस और प्रशासन के निर्देश मानने को तैयार नहीं हैं। चार दिन पहले पुलिस ने मुहिम चलाकर उनको सड़क किनारे से हटाया था। मार्ग से 20 फीट दूर अपने ठेले लगाने के निर्देश दिए थे। दो दिन बाद फिर पहले जैसी ही स्थिति बन गई। हाथ ठेले वाले सड़क किनारे खड़े हो रहे हैं। इससे यातायात प्रभावित हो रहा है। वाहन चालकों को समस्या आ रही है। कभी-कभी जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। रोड़ के पास हाथ ठेले लगने के कारण वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है।...



