1 जनवरी से होंगे बड़े बदलाव: आईटीआर, सिम कार्ड और बैंक लॉकर सहित बदलेंगे ये 7 नियम
देश 2023 की विदाई और नए साल के स्वागत के लिए तैयार है। वैसे तो हर महीने कई नियम बदलते है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। 1 जनवरी, 2024 से कैलेंडर के साथ कई नियम भी बदल जाएंगे। ये नियम आईटीआर से लेकर मोबाइल के सिम कार्ड तक जुड़े हैं। ऐसे में ये बदलाव आम लोगों के जीवन को प्रभावित करेंगे। आइए जानते है नए साल से आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कौन कौन से नियमों में बदलाव होने जा रहा है।
1. आईटीआर दाखिल न करने पर जुर्माना
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जुर्माने के साथ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2023 है। आयकर अधिनियम की धारा 234 एफ के तहत, जो व्यक्ति तय तिथि से पहले रिटर्न दाखिल नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। देर से आईटीआर फाइल करने वालों पर पांच हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। हालांकि, जिन करदाताओं की आय पांच लाख रुपए से कम है, उन्हें केवल 1,000 रु...