कोरोना देश में:एक्टिव केस का आंकड़ा फिर 2 लाख के पार; इनमें से 1.18 लाख अकेले महाराष्ट्र में, 31 हजार मरीजों के साथ केरल दूसरे नंबर पर
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हर दिन तेज होती जा रही है। बीते 24 घंटे में 25,154 नए मरीज मिले हैं। 16,519 संक्रमित ठीक हुए हैं, जबकि 159 की मौत हुई है। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 8,477 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब एक्टिव केस का कुल आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंचकर 2 लाख 7 हजार 499 हो गया है। यह 11 फरवरी को 1 लाख 33 हजार 79 पर पहुंचा था। 17 सितंबर को आए कोरोना पीक (10.17 लाख) के बाद यह सबसे कम था।
पंजाब में आंगनबाड़ी केंद्र अगले आदेश तक बंदपंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने कोरोना के मामले फिर बढ़ने से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान राशन व अन्य सामान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक घर-घर पहुंचाएंगे। वहीं, पंजाब के 8 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। पटियाला, लुधियाना, जालंधर, नवां...










