कोरोना के R-फैक्टर ने बढ़ाई चिंता:महाराष्ट्र-पंजाब में एक व्यक्ति से 5 को संक्रमण, गुजरात-मध्यप्रदेश में यह संख्या 3; देश में फिलहाल यह आंकड़ा 1.5 के करीब
देश में काेराेना का ‘R-फैक्टर’ भी बढ़ रहा है। ‘R-फैक्टर’ यानी वायरस का रिप्राेडक्शन, जिसकी वजह से कोई संक्रमित व्यक्ति अगले कुछ मरीजों में संक्रमण फैलाता है। जानकारों के मुताबिक, फिर कोरोना का डर फैला रहा ‘R-फैक्टर’ सबसे ज्यादा महाराष्ट्र-पंजाब में ही बढ़ रहा है। यहां एक संक्रमित से करीब पांच लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका है। जबकि गुजरात और मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा तीन है।
हालांकि पूरे देश में औसतन यह एक से डेढ़ के बीच बना हुआ है। पिछले साल कोरोना प्रसार दौर में भी यह नंबर देश में अधिकतम डेढ़ से ढाई के बीच ही था। विशेषज्ञों के मुताबिक, फरवरी के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमण काबू में दिख रहा था। कुल मरीजों के महज 1.32% सक्रिय मरीज थे, लेकिन अब सक्रिय मरीज बढ़कर 2.50% हो गए हैं। भारतीय चिकित्सा शोध परिषद (ICMR) की कोरोना टास्क फोर्स के ऑपरेशन और रिसर्च ग्रुप के चेयरमैन प्रो. नरेंद्र ...










