
- कोरोना के बढ़ते मामलाें को देखते हुए कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी
- 48 घंटे के अंदर दूसरा आदेश जारी
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल और इंदौर में आज (17 मार्च) से नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को CM शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक में लिया। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी, वे एक हफ्ते होम आइसोलेशन में भी रहेंगे। इसके अलावा प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगाेन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे।
इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी, लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेेंगे। ये आदेश भी आज 17 मार्च से लागू होंगे। अगर इन 8 शहरों में इसके बाद भी 3 दिन तक लगातार केस बढ़ते हैं तो यहां भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। मंगलवार देर शाम गृह मंत्रालय ने 48 घंटे के अंदर ही दूसरा आदेश जारी कर दिए। गत 13 मार्च को कोरोना को देखते हुए कुछ शहरों में सख्ती के साथ ही महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर विशेष गाइड लाइन जारी की गई थी।
यह आदेश जारी हुए
भोपाल-इंदौर
- दोनों शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जरूरी सेवाओं को छोड़ सभी कुछ बंद रहेगा। बिना किसी कारण किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। मेडिकल, राशन एवं खानपान की दुकानों पर प्रतिबंध नहीं होगा। केवल आवश्यक सेवाएं, अस्पताल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तक आने-जाने की अनुमति होगी।
जबलपुर-ग्वालियर
- रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। मेडिकल, राशन एवं खानपान की दुकानों पर प्रतिबंध नहीं होगा।
10 जिलों के लिए गाइडलाइन
- प्रदेश के 10 जिलों यथा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगाेन जिलों में होली के जुलूस/गैर/मेले आदि पर प्रतिबंध रहेगा।
- खुले मैदान/स्थान में आयोजित होने वाले सभी सामाजिक/शैक्षणिक/राजनैतिक/धार्मिक/खेल/मनोरंजन/सांस्कृतिक कार्यक्रम में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे।
- दुकानों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
- मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगेगा।
सीएम ने सुबह ही दे दिए थे संकेत
शिवराज ने मंगलवार सुबह कहा था देश के साथ ही प्रदेश में कोरोना के केस जिस तेजी से बढ़ रहे हैं। वो सावधानी और सचेत होने का विषय है। उन्होंने कहा था कि इस संबंध में होने वाली बैठक में कुछ फैसले संभावित हैं, ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके। आम लोगों से निवेदन करता हूं। प्रार्थना करता हूं। निश्चिंत न हों। मास्क लगाएं। सावधानियां रखें। बाकी उपाय भी किए जाएंगे।
बीते एक सप्ताह के रिकॉर्ड को आधार बनाया जाएगा
सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर रख रही थी। मंगलवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री सभी जिलों के केस की समीक्षा की। इसमें मुख्य रूप से वहां केस बढ़ने के कारणों पर चर्चा की गई। इसमें वहां होने वाले कार्यक्रम, बाहर से आने वाले व्यक्तियों की संख्या और अन्य कारणों का आकलन किया गया। भोपाल में सोमवार से धारा 144 लगा दी गई है। इसके बाद कार्यक्रम और खेलकूद गतिविधियों पर भी कुछ पाबंदी लगा दी गई हैं। महाराष्ट्र से आने वालों को निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया है।