Monday, November 10

5 शहरों में कुत्तों की नसबंदी पर 17 करोड़ खर्च:विधानसभा में सरकार का जवाब- 5 साल में 4 NGO ने की 2.5 लाख कुत्तों की नसबंदी; सबसे ज्यादा इंदौर और भोपाल में खर्च

  • हैदराबाद, देवास और रीवा की एनजीओ को दिया गया था काम
  • पांचों शहरों में नसबंदी के दौरान 326 कुत्तों की मौत भी हुई

मध्य प्रदेश सरकार ने कुत्तों की नसबंदी में पिछले पांच साल में 17 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। यह काम चार NGO को दिया गया था। सरकार ने विधानसभा में यह जानकारी दी। इसको लेकर बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने सवाल किया था, जिसका जवाब नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिखित में दिया।

सिसोदिया ने सरकार से पूछा था कि वर्ष 2015 से 2021 (प्रश्न लगाने की तारीख तक) इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन व ग्वालियर शहर में कुल कितने कुत्तों की नसबंदी की गई? यह काम एनजीओ को दिया गया है तो कब से? इसके जवाब में बताया गया कि पांच साल में 2.50 लाख कुत्तों की नसबंदी की गई है। इसमें 17 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस राशि का भुगतान वेट्स सोसायटी फॅार एनिमल बेलफेयर एंड कलर डवलपमेंट सिकंदराबाद, नवोदय वेट सोसायटी हैदराबाद, रेडीमेक्स इन्फारमेशन सोसायटी देवास और केयर ऑफ एनीमल रीवा को किया गया है।

सरकार ने बताया कि कुत्तों की नसबंदी इन शहरों में शिविर लगा कर की गई। जबकि नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अफसरों से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि यह जिम्मेदारी एनजीओ को दी गई है। हालांकि इसके प्रचार प्रसार के बारें में उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उनका कहना है कि यह काम नगर निगम स्तर पर किया जाता है।

कुत्तों की नसबंदी के आंकड़े

शहरसंख्याराशि (रुपए में)
इंदौर1.6 लाख7.46 करोड़
भोपाल1.4 लाख6.76 करोड़
जबलपुर31,3851.70 करोड़
उज्जैन9,00050 लाख
ग्वालियर13, 27753 लाख