Wednesday, September 24

कोरोना दुनिया में:फ्रांस में पेरिस समेत 16 शहरों में एक महीने का लॉकडाउन; यूरोपीय देशों में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन लगाना फिर शुरू होगा

फ्रांस में कोरोना की तीसरी लहर की वजह से राजधानी पेरिस में एक महीने का लॉकडाउन लगा दिया गया है। पेरिस के साथ देश के 15 अन्य इलाकों में भी शुक्रवार आधी रात से लॉकडाउन किया जा रहा है। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने कहा कि ये लॉकडाउन पहले के लॉकडाउन की तरह सख्त पाबंदियों वाला नहीं होगा। फ्रांस में बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 35,000 नए मामले सामने आए हैं।

उधर, यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) की क्लीनचिट के बाद यूरोपियन देश जल्द ही एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन से वैक्सीनेशन शुरू करने की तैयारी में हैं। यूरोपियन देशों ने कहा कि स्पेन, पुर्तगाल, नीदरलैंड्स, जर्मनी, इटली, फ्रांस, लात्विया, लिथुआनिया और साइप्रस समेत कई देशों में जल्द ही इस वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू होगा। वहीं, आयरलैंड और स्वीडन में हालात का रिव्यू करने के बाद इस पर फैसला लेंगे।

फ्रांस में पाबंदियों की अहम बातें

  • कोरोना के प्रसार में काफी तेजी आई है। कई अलग-अलग वैरिएंट्स के साथ फ्रांस एक तरह से महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहा है। ICU में इस वक्त कम उम्र वाले कोरोना के मरीजों का उपचार किया जा रहा है, जिनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं और इस वक्त अस्पतालों में मरीजों के रहने की अवधि भी पहले के मुकाबले बढ़ी है।
  • देश के 16 प्रांतों में वायरस के प्रसार पर काबू पाने के लिए आवश्यक सामग्रियों की बिक्री से संबंधित व्यवसायों और सेवाओं को खोलने की अनुमति दी जाएगी। नर्सरी, एलिमेंट्री और हाईस्कूल इस दौरान खुले रहेंगे।
  • इस दौरान लोग चहलकदमी के लिए घर से बाहर निकल सकेंगे। बिना किसी समय सीमा के किसी खेल का आनंद ले सकेंगे, लेकिन इसके लिए आपके पास सर्टिफिकेट का होना अनिवार्य होगा और घर से दस किलोमीटर के दायरे में ही रहना होगा।

EMA ने दी क्लीनचिट
इससे पहले EMA ने गुरुवार को एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को क्लीनचिट दे दी थी। EMA के मुताबिक, हमने जांच में पाया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है। दरअसल, वैक्सीन लेने वाले कुछ लोगों में ब्लड क्लॉटिंग की रिपोर्ट्स सामने आने के बाद यूरोपियन यूनियन के देशों ने एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पर रोक लगा दी थी।

EMA के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर एमर कुक ने कहा कि एजेंसी के फार्माकोविजिलेंस रिस्क एसेंसमेंट कमेटी (PRAC) ने पाया कि वैक्सीन पूरी तरह फायदेमंद है और इसका ब्लड क्लॉटिंग से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है।

ब्लड क्लॉटिंग के मामले सामने आए थे
कई देशों के कुछ लोगों में टीका लगाए जाने के बाद कथित तौर पर ब्लड क्लॉटिंग की समस्या देखी गई थी, जिसे लेकर जांच की जा रही थी। वैक्सीन लगाए जाने के बाद इन रिपोर्ट्स को लेकर इस सप्ताह की शुरुआत में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन और इटली समेत 12 से अधिक देशों ने एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के इस्तेमाल को अस्थाई रूप से रोक दिया था।

WHO ने किया था वैक्सीन का समर्थन
एस्ट्राजेनेका और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने कहा था कि इस बारे में कोई सबूत नहीं हैं कि इस वैक्सीन लगने के बाद ब्लड क्लॉटिंग के मामले बढ़े। EMA ने भी वैक्सीन कर समर्थन करते हुए कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन पर रोक लगाना ठीक नहीं है।

दुनिया में 12.18 करोड़ मरीज
दुनिया में कुल मरीजों की संख्या 12 करोड़ के पार पहुंच गई है। अभी यह आंकड़ा 12.23 करोड़ से ज्यादा है। बीते 24 घंटे में 5.41 लाख नए संक्रमित मिले हैं। 10 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। अब तक 9 करोड़ 86 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। 27 लाख 2 हजार से ज्यादा ने जान गंवाई है। दुनियाभर में फिलहाल 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा संक्रमितों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुए
अमेरिका30,358,880552,34722,523,799
ब्राजील11,787,600287,79510,339,432
भारत11,513,945159,40511,081,335
रूस4,428,23993,8244,037,036
UK4,280,882125,9263,593,136
फ्रांस4,181,60791,679278,263
इटली3,306,711103,8552,655,346
स्पेन3,212,33272,9102,945,446
तुर्की2,950,60329,7772,770,638
जर्मनी2,628,62974,8782,383,600

(ये आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।)