कोरोना देश में:बीते दिन 34026 केस आए, 51827 मरीज ठीक हुए और 552 की मौत; नए संक्रमितों का आंकड़ा 106 दिनों में सबसे कम
देश में सोमवार को कोरोना के 34,026 मामले सामने आए। इस दौरान 51,827 लोगों ने कोरोना को मात दी और 552 लोगों की संक्रमण की वजह से जान भी गई। बीते दिन आया कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पिछले 106 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 16 मार्च को कोरोना के 28,869 मरीज मिले थे।
वहीं, रोजाना होने वाली मौतों में भी कमी रिकॉर्ड की जा रही है। बीते दिन संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा पिछले 3 महीने में सबसे कम है। इससे पहले 3 अप्रैल को 514 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई थी।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 34,026बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 51,827बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 552अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.06 करोड़अब तक ठीक हुए: 2.97 करोड़अब तक कुल मौतें: 4.03 लाखअभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 4.58 लाख
9 राज्यों में लॉकडाउन जैसी पाबंदियांदेश ...










