Thursday, September 25

टीकाकरण महा अभियान:कोविशील्ड के 24600 डोज मिले, आज से 3 दिन तक रोज चलेगा वैक्सीनेशन

कोविड 19 टीकाकरण का विशेष महा अभियान विदिशा जिले में भी 1 से 3 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। बुधवार को विदिशा जिले के लिए कोविशील्ड के 24600 डोज मिले हैं। इससे जिला मुख्यालय विदिशा सहित सभी विकासखंडों में टीकाकरण किया जाएगा। को वैक्सीन के केवल 2800 डोज का स्टाक बचा है। इससे 3 जुलाई को केवल सेकंड डोज लगाया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में एक जुलाई गुरुवार को केवल कोविशील्ड वैक्सीन के सत्र आयोजित किए जाएंगे।

इसके अंतर्गत कोविशील्ड वैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज कोविड 19 प्रोटोकाल के अनुसार दिए जाएंगे। 2 जुलाई शुक्रवार को नियमित टीकाकरण दिवस के कारण कोविड 19 टीकाकरण का कोई भी सत्र जिले के किसी भी विकासखंड में आयोजित नहीं किया जाएगा। शनिवार 3 जुलाई के विदिशा जिले के सभी विकासखंडों में केवल को-वैक्सीन के द्वितीय डोज उन व्यक्तियों को लगाए जाएंगे जिनकी कोविड 19 प्रोटोकाल अनुसार द्वितीय डोज की समय सीमा पूर्ण हो चुकी हो। गौरतलब हो कि 3 जुलाई शनिवार को कोविड 19 का प्रथम डोज नहीं लगाया जाएगा।

3 दिन से वैक्सीन के लिए परेशान हो रहे लोग: पिछले 3 दिनों से वैक्सीनेशन का दौर थमा हुआ है। लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है। यहां तक कि जिन लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन करवाया था, उन लोगों को भी 28, 29 और 30 जून को वैक्सीन के डोज नहीं लग सके। अब 1 जुलाई गुरुवार को वैक्सीन लगाने की तैयारी चल रही है। जिले को 24600 डोज कोविशील्ड वैक्सीन के मिले हैं।