Thursday, September 25

भोपाल में वैक्सीन का टोटा, टारगेट पर ब्रेक!:50 हजार लोगों को वैक्सीनेशन का टारगेट, लेकिन 20 हजार डोज कम मिले, अब 30 हजार को ही लगेगी

मध्यप्रदेश में 1 जुलाई को वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू होगा। इसके लिए मंगलवार को भोपाल में 50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट तय था, लेकिन जिला प्रशासन को 20 हजार डोज कम मिले हैं। इस कारण 30 हजार लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। बुधवार को प्रशासनिक अधिकारी सेंटरों को वैक्सीन देने का गणित में उलझे रहे।

दरसअल, पहले 6 शहरी क्षेत्र के एसडीएम को ढाई-ढाई हजार, भोपाल के 85 वार्ड में प्रत्येक को 250, फंदा और बैरसिया ब्लॉक को 15 हजार वैक्सीन का लक्ष्य दिया गया था। इसमें से फंदा में 7 एवं बैरसिया में 8 हजार वैक्सीन लगाने का टारगेट था, लेकिन बुधवार को 20 हजार वैक्सीन कम मिली है। इस कारण महाअभियान के पहले दिन 30 हजार लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा सकेगी। एडीएम संदीप केरकट्‌टा ने बताया कि सेंटरों के साथ सरकारी अस्पतालों में भी वैक्सीन दी गई है। साथ ही कुछ डोज रिजर्व भी रखे गए हैं।

भोपाल में इतना वैक्सीनेशन

  • 19 लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन
  • 14 लाख 83 हजार लोगों को अब तक लग चुकी
  • 12 लाख 75 हजार लोगों को पहला डोज लगा
  • 2 लाख 7 हजार को दूसरा डोज लगा