Wednesday, September 24

MP में आज सिर्फ कोवीशील्ड का दूसरा डोज:प्रदेश में 4 लाख डोज का टारगेट, भोपाल में 25 सेंटर पर लगेगा टीका; 12 अप्रैल से पहले कोवीशील्ड का पहला डोज लगाने वालों को ही लगेगा दूसरा डोज

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे चरण में सोमवार को कोवीशील्ड का दूसरा डोज लगाया जाएगा। प्रदेश में करीब 4 लाख लोगों को दूसरा डोज लगाने का टारगेट है। कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले नागरिकों को 84 दिन के गेप पर ही दूसरा डोज लगेगा। यानी 12 अप्रैल से पहले पहला डोज लगवाने वालों को ही दूसरा डोज लगेगा। इस दिन पहला डोज नहीं लगाया जाएगा। प्रदेश में अब तक करीब 32 % पात्र आबादी को ही पहला डोज लगा है। वहीं, दोनों डोज भी मात्र 4 % आबादी को ही लग पाए हैं। यानी अभी 96 % आबादी अभी कम्पलीट वैक्सीनेशन से दूर है।

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि कोविड संक्रमित होने वाला व्यक्ति निगेटिव होने के तीन महीने बाद वैक्सीन लगवा सकता है। वहीं, यदि आपने वैक्सीन का पहला डोज लगा लिया था और बीच में पॉजिटिव हो गए थे। इसके बाद भी आप निगेटिव होने के तीन महीने बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं।

  • गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बैरसिया
  • गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी ​​​​​​ सकूल गांधी नगर
  • नालंदा हायर सेकेंडरी स्कूल कोलार रोड
  • रोज मैरी स्कूल कोलार
  • पंडित खुशीलाल शर्मा परिसर, वार्ड-29
  • गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरीसकूल, बैरागढ़
  • गवर्नमेंट स्कूल, कोहेफिजा
  • लाइब्रेरी बिल्डिंग एडमिन ब्लॉक गांधी मेडिकल कॉलेज
  • इंदिरा गांधी अस्पताल, शाहजहांनी पार्क
  • एमपीटी लेक व्यू रेसिडेंसी
  • पुलिस फैमिली वेलफेयर सेंटर पीएचक्यू
  • एचएस स्कूल राजा भोज 11 सौ क्वार्टर
  • सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल शिवाजी नगर
  • न्यू कैंपन स्कूल, ई-7, अरेरा कॉलोनी
  • फॉरेस्ट गेस्ट हाउस चार ईमली, प्रियदर्शनी नगर
  • जवाहरलाल नेहरू भेल स्कूल, कस्तुरबा
  • ऑनकोलॉजी ब्लॉक एम्स
  • गर्ल्स मिडिल स्कूल एनसीसी ग्राउंड पिपलानी, भेल
  • गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल आनंद नगर
  • गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल गोविंदपुरा
  • एमपीईबी कैंपस, रायसेन रोड
  • बीएमएचआरसी हॉस्पिटल, कैंपस
  • गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल सरदार पटेल, करोंद
  • मीनालेशवर मंदिर मिनाल रेसीडेंसी
  • कोलुआ पोदार स्कूल, काेलुआ कलान

विदेश जाने वाले 28 दिन में लगा सकते है वैक्सीन

टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि विदेश जाने वाले छात्र, कर्मचारी कोवीशील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने में छूट दी गई है। वह 28 दिन के गेप में दूसरा डोज लगा सकते है। इसके लिए उनको निर्धारित सेंटर पर वैध दस्तावेज और पासपोर्ट लेकर जाना होगा। इसके लिए सभी जिलों में सेंटर बनाए गए है। भोपाल में गांधी नगर सीएचसी एयरपोर्ट रोड पर सेंटर चिन्हित किया गया है।

वहीं, राजधानी में सोमवार को 25 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा। यहां 10 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है।

भोपाल में 25 सेंटर पर लगेगा कोवीशील्ड का दूसरा डोज

मध्य प्रदेश में अब तक 2,16,02,088 लोगाें को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 1,87,83,377 लोगों को पहला डोज और 28,18,711 लोगों को दूसरा डोज लगा है। इसमें 18 से 44 उम्र के 1,08,69,142 और 45-60 उम्र के 61,58,112 व 60 से ऊपर के 45,74,834 नागरिक वैक्सीन लगवा चुके हैं।