कोरोना देश में LIVE:देश में कोरोना के केस 2 दिन में दोगुने हुए, 24 घंटे में 13,154 मामले आए, पिछले दिन के मुकाबले 44% ज्यादा
देश में बुधवार को कोरोना के 13,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए। मंगलवार की तुलना में यह आंकड़ा 44% ज्यादा है। मंगलवार को देश में 9,195 कोरोना केस मिले थे। रोजाना के नए मामले केवल दो दिनों में दोगुने से अधिक हो गए हैं।
बुधवार रात तक देश में 13,154 नए मामले दर्ज किए थे, जिसमें दो राज्यों के आंकड़े अभी आने बाकी थे। मंगलवार का आंकड़ा 9,155 था, जो पिछले दिन के आंकड़े (6,242) की तुलना में करीब 47% ज्यादा है।
लगातार दो दिनों तक 40 % से ज्यादा इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी लहर के दौरान सबसे ज्यादा इजाफा (लगातार दो दिनों में) 31 मार्च और 1 अप्रैल को दर्ज किया गया था। उस दौरान कोरोना मामलों में 35% और 13.5% का इजाफा हुआ था।
कोरोना से जुड़े आज के अपडेट्स..
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मुंबई में आज से गुरुवार 30 दिसंबर से 7 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू कर दी गई है। प...










