देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 804 हो गई है। दिल्ली में ओमिक्रॉन के 238 केस मिले हैं जो कि देश के किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा है। 167 मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है।
PM मोदी ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक शाम 4 बजे शुरू होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि मीटिंग में सभी केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश और पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में अगले साल होने वाले चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है।
देश में बीते दिन 9,195 नए कोरोना संक्रमित मिले
देश में बीते दिन कोरोना के 9,195 केस मिले। सोमवार की तुलना में यह आंकड़ा 44% ज्यादा है। एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई है। मंगलवार को 302 मरीजों की मौत हुई जिससे मरने वालों की कुल संख्या 4.80 लाख से ज्यादा हो गई। देश में अब तक 3.48 करोड़ से अधिक कोरोना केस मिल चुके हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा का विंटर सेशन, 5 दिन में 50 कोरोना केस मिले
महाराष्ट्र विधानसभा के 5 दिनों के विंटर सेशन के दौरान 50 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। सेशन के दौरान 2 मंत्रियों समेत कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें विधायक, विधानसभा के कर्मचारी, पुलिसकर्मी और पत्रकार शामिल हैं। दोनों संक्रमित मंत्रियों में स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड और के.सी.पडावी शामिल हैं। BJP विधायक समीर मेघे को भी कोरोना हुआ है।
वहीं, मंगलवार को राज्य में 2,172 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है और 22 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से होने वाली मौत की दर 2.12% है।
MP में एक हफ्ते में करीब दोगुनी हुए कोरोना केस; दूसरी लहर के बाद सबसे तेज रफ्तार
मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले सप्ताह में केस करीब दोगुने हो गए हैं। इनमें 75% से ज्यादा केस सिर्फ इंदौर और भोपाल में हैं। ये आंकड़े कोरोना को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुलाई समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पेश किए।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले 7 दिनों में प्रदेश में रोजाना औसतन 34 से ज्यादा केस मिल रहे हैं। इसके पहले के सप्ताह में हर दिन औसतन 20 केस मिल रहे थे
पंजाब में ओमिक्रॉन का चुनावी इलाज:कोरोना टेस्टिंग घटाई ताकि रैलियों पर सवाल न उठे
पंजाब में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का सरकार ने चुनावी इलाज कर दिया है। चुनावी रैलियों पर सवाल खड़े न हों, इसलिए कोविड टेस्ट बढ़ाने के बजाय कम कर दिए हैं। कुछ दिन पहले तक 25 से 30 हजार टेस्ट किए जा रहे थे, जो अब घटकर 10 हजार से भी कम हो चुके हैं, जिससे पंजाब में तीसरी लहर का खतरा बढ़ गया है।
बिहार में 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक पार्कों में ताला; ओमिक्रॉन को लेकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर सख्ती
कोरोना के खतरे को लेकर बिहार में सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है। न्यू इयर सेलिब्रेशन पर भी इसका बड़ा असर पड़ा है। सरकार ने 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्कों और जैविक उद्यान केंद्रों को बंद कर दिया। इस दौरान किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों पर रोक नहीं लगाई गई। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर अफसरों को हर हाल में पालन कराने का निर्देश दिया।
पुडुचेरी में न्यू ईयर पर मॉल, होटल और हॉल में फुली वैक्सीनेटेड लोगों को ही एंट्री
ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पुडुचेरी में नई गाइडलाइंस जारी की गई है। इसके तहत 31 दिसंबर को होने वाले न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए होटलों, रेस्टोरेंट, मॉल और सिनेमा हॉल में उन्हीं लोगों को अनुमति मिलेगी, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली है।
राज्य के हेल्थ डॉयरेक्टर जी. श्रीरामुलु ने बताया कि अगले महीने से बच्चों को स्कूलों में ही बूस्टर डोज लगाई जाएगी। स्कूल छोड़ चुके बच्चों को घर पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी। यहां करीब 8.24 लाख वयस्कों को पहली डोज और 5.40 लाख को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। पुडुचेरी में मंगलवार को 2 लोगों की जांच रिपोर्ट ओमिक्रॉन पाजिटिव आई थी। इनमें एक की उम्र 28 साल और दूसरे की 81 साल है।
अहमदनगर के नवोदय स्कूल में 8 और छात्र कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों का आंकड़ा 90 पहुंचा
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के जवाहर नवोदय स्कूल में 8 और छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन छात्रों को मिलाकर इस स्कूल में अब तक 90 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। यह सारे मामले पिछले एक हफ्ते में दर्ज किए गए हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस स्कूल को ‘कंटेनमेंट जोन’ घोषित किया गया है।