Thursday, September 25

भोपाल के बाजारों से ग्राउंड रिपोर्ट:70% लोग नहीं पहन रहे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से गायब; 25 दिन में मिल चुके 187 पॉजिटिव

मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉम का खतरा और संक्रमितों का बढ़ता आंकड़ा डराने लगा है। राजधानी भोपाल में तेजी से संक्रमण फैल रहा है। बीते 25 दिन में 187 पॉजिटिव मिल चुके हैं। ऐसे में तमाम सावधानियां बरती जानी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा और लापरवाही की जा रही है। बाजारों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग गायब हो चुकी है। बाजारों में एवरेज 70% लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग 1% भी नहीं है।

प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। 25 दिसंबर तक 511 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें इंदौर में सबसे ज्यादा 206 और भोपाल में 187 संक्रमित मिले हैं। वहीं, प्रदेश में ओमिक्रॉन के भी 9 मरीज मिले हैं। प्रदेश में बीते 4 दिन में आंकड़ा 30 के पार है। सबसे ज्यादा पॉजिटिव 24 दिसंबर को मिले हैं।

ये करें, ताकि संक्रमण न फैले

  • घर से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क जरूर लगाएं।
  • हाथों को सैनिटाइज करते रहे या फिर धोएं।
  • सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।
  • भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।