मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन के 8 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। सभी मरीज इंदौर के हैं। इनमें से 6 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि 2 अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कि इंदौर में 26 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे।
इनके टेस्ट सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए थे। सैंपल की जांच में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई। संक्रमितों में सर्दी-खांसी के लक्षण भी नहीं देखे गए हैं।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में पहले ओमिक्रॉन संक्रमित की पुष्टि हुई है। मंडी जिले की संक्रमित महिला कनाडा से लौटी थी। ओडिशा में भी विदेश से लौटे 4 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में 2 नाइजीरिया, जबकि 2 सऊदी अरब और UAE से लौटे थे। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 474 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
कर्नाटक में 28 दिसंबर से 10 दिनों तक के लिए नाइट कर्फ्यू; CM की मीटिंग के बाद हुआ फैसला
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बेंगलुरु में कैबिनेट मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। रविवार को हुई इस बैठक में कई फैसले लिए गए। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने बताया कि राज्य में 28 दिसंबर से 10 दिनों तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
राज्य में धारा 144 भी लगा दी गई है। वहीं होटल, पब और रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर क्षमता के 50% लोगों को ही मौजूद रहने की अनुमति दी गई है।
देश में ओमिक्रॉन के कुल 474 केस; महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित
देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 474 हो गई है। महाराष्ट्र (108) और दिल्ली (79) में अब तक ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक ओमिक्रॉन के 130 पेशेंट ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 6,987 नए मामले दर्ज किए गए और कोरोना से 162 लोगों की मौत हुई। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 98.40% है।
मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 41 केस:इंदौर और भोपाल बने हॉटस्पॉट; भोपाल में 6 साल का बच्चा मिला संक्रमित
मध्य प्रदेश में 24 घंटे में प्रदेश में 41 केस आए हैं। प्रदेश में इंदौर और भोपाल कोरोना के हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। इन दोनों शहरों में डबल डिजिट में कोरोना मरीज आए हैं। इंदौर में 19 पॉजिटिव के साथ सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं। इसके बाद भोपाल में 11 मरीज मिले हैं। इसमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल हैं।
प्रदेश में अभी 252 एक्टिव केस हैं। इसमें से अकेले इंदौर में ही आधे केस हैं। प्रदेश में 25 दिनों में 511 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर 206 और भोपाल में 187 शामिल हैं। भोपाल में अभी 71 एक्टिव केस है।
महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आशंका; हेल्थ मिनिस्टर ने कहा- 500 मीट्रिक टन से ज्यादा ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट होने पर सरकार लेगी फैसला
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने लॉकडाउन की आशंका जाहिर की है। टोपे ने कहा कि राज्य में 500 मीट्रिक टन से ज्यादा आक्सीजन की जरूरत होने की स्थिति में सरकार लॉकडाउन लगा सकती है। अगले दो हफ्ते राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। देश में सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमित फिलहाल महाराष्ट्र में हैं। यहां अब तक ओमिक्रॉन के 110 केस मिल चुके हैं।
महाराष्ट्र सरकार पहले ही राज्य में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक धारा 144 लगा चुकी है। इसके तहत किसी भी पब्लिक प्लेस पर 5 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि, आवश्यक सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है।
फ्रांस में 1 दिन में 1 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले; बूस्टर डोज वाले लोगों को सरकार देगी हेल्थ पास
फ्रांस में शनिवार को कोरोना संक्रमण का 1 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए गए। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 104,611 नए मामले दर्ज किए। वहीं, फ्रांस सरकार वैक्सीनेशन के लिए जारी किए गए हेल्थ पास जारी करने का फैसला लिया है। लोगों को यह पास बूस्टर डोज लगवाने के बाद ही मिलेगी। कैफे, रेस्टोरेंट और पब्लिक प्लेस के साथ-साथ इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए पास होना जरूरी होगा।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन सोमवार को मीटिंग करेंगे। वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए होने वाली मीटिंग में कोरोना से बचाव को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
इजराइल में दोगुने हुए ओमिक्रॉन केस; एक दिन में 591 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले
इजराइल में शनिवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के 591 नए मामले दर्ज किए गए। अब इजराइल में कुल ओमिक्रॉन केस की संख्या 527 से बढ़ाकर 1,118 हो गई है। कुल संक्रमितों में से 723 विदेश से लौटे हैं। 861 कोरोना संक्रमितों के टेस्ट सैंपल्स जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। जिसकी रिपोर्ट अभी बाकी है। 1,775 नए केस मिलने के बाद यहां कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.36 लाख हो गई है।
हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा- 15 साल से ऊपर के बच्चों को वैक्सीन लगने का फैसला ऐतिहासिक
देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक की उम्र वाले करीब 8 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। PM मोदी के इस फैसले का देश के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने स्वागत किया है। रेडिक्स हेल्थकेयर के डॉयरेक्टर डॉ. रवि मलिक ने कहा कि PM ने सही समय पर बच्चों की वैक्सीन और बूस्टर डोज का ऐलान किया है।
यह एक ऐतिहासिक फैसला है। बच्चों को वैक्सीन लगना जरूरी है क्योंकि उनके पैरेंट्स काफी असुरक्षित महसूस कर रहे थे। डॉ. मलिक ने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर को भी अब वैक्सीन लगनी जरूरी है जिससे उनके शरीर में फिर से एंटीबॉडी बन सके।
असम में आज रात 11.30 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू, 31 दिसंबर की रात रहेगी छूट
देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। अब असम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। यहां रविवार रात से नाइट कर्फ्यू लागू होगा। असम सरकार ने रात 11.30 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। हालांकि 31 दिसंबर को कर्फ्यू से छूट मिलेगी, ताकि लोग नए साल का जश्न मना सकें।