बूस्टर डोज अभियान: राजधानी में अब तक 1.57 लाख को लगे टीके, बड़े शहरों में सबसे पीछे हैं हम
भोपाल। कोविड संक्रमण के प्रति इम्युनिटी बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बूस्टर डोज अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का आधा चरण होने वाला है, लेकिन राजधानी भोपाल ही सबसे फिसड्डी साबित हुआ है।
चारों महानगरों में राजधानी भोपाल में ही सबसे कम बूस्टर डोज लगे हैं। यही नहीं कई छोटे और पिछडे जिलों में भी हमसे ज्यादा बूस्टर डोज लगाए जा चुके हैं। अब स्वास्थ्व विभाग का दावा है कि 17 अगस्त को होने वाले अगले महाअभियान में स्थिति सुधार ली जाएगी।
मालूम हो कि राजधानी मे अब तक 18 साल से ऊपर के सिर्फ 1.57 लाखा लोगों को ही बूस्टर डोज लगाए जा सके हैं। वहीं इस वर्ग में प्रदेश में सबसे ज्यादा टीके इंदौर में 2.75 लाख डोज लगाए जा चुके हैं।
अब तक सबसे ज्यादा बूस्टर डोज वाले जिले-
275375 इंदौर
347935 मुरैना
238694 बालाघाट
221451 छिंदवाड़ा
203391 जबलपुर
189921 सतना
157762 भोप...