Sunday, October 5

चुनाव के बीच फिर डराने लगा कोरोना, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव

भोपाल। पिछले कुछ दिनों से कोरोना धीरे-धीरे पैर पसार रहा था। चुनाव प्रचार के चलते संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज होने लगी है। हर दिन केस बढ़ने लगे हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा दूसरी बार कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्होंने अपने सभी चुनावी दौरे निरस्त कर अपने आप को क्वारंटीन कर लिया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्हें बुखार, सर्दी और कांसी के लक्षण मिलने के बाद जांच कराई तो पाजिटिव रिपर्ट आई है। देर रात को उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि मेरे सभी सहयोगी और कार्यकर्ता सभी जो उनके संपर्क में आए हैं वे भी बतौर सुरक्षा अपनी कोरोना जांच करवा लें। शर्मा ने कहा है कि उन्होंने अपने चुनाव के सभी दौरे रद्द कर दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दूसरी बार कोरोना संक्रमित हुए हैं। इससे पहले जुलाई 2020 में भी वे संक्रमित हो गए थे।

इधर, खंडवा से खबर है कि वहां भी चुनाव के बीच कोरोना ने अपनी जगह बना ली है। मंगलवार को फिर एक मरीज की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। तीन दिन में कोरोना का ये चौथा मरीज मिला है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर मौजूद दूसरी मंजिल के कोविड आइसीयू को पांचवीं मंजिल पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।

देश, प्रदेश सहित खंडवा में भी कोरोना के मरीज सामने आने लगे है। जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक में सोमवार को परदेशीपुरा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ने सर्दी, खांसी और बुखार के चलते कोरोना टेस्ट करवाया था।

मंगलवार को आई रिपोर्ट में बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि मरीज की स्थिति ठीक है, उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। वर्तमान में कोरोना के चार एक्टिव मरीज जिले में है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अनंत पंवार द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ए-ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर कोविड आइसीयू बनाने के निर्देश दिए है। पहले कोविड आइसीयू दूसरी मंजिल पर था, जहां शिशु वार्ड शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। जिसके चलते पांचवीं मंजिल पर कोविड आइसीयू का सामान शिफ्ट किया जा रहा है।

इससे पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने बताया था कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 80 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 454, संक्रमण दर 1.37% और रिकवरी रेट 98.70% है। बुधवार सुबह ताजा अपडेट भी आने वाली है