COVID-19 केसों में 38% उछाल : 24 घंटे में 7,830 नए मामले, एक्टिव केस 40 हजार के पार
भारत में बीते दिनों से लगातार महामारी कोरोना वायरस की तेज रफ्तार आम लोगों के साथ सरकारों को भी डरा रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड मामलों में 38 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते एक दिन में कोरोना के 7,830 नए मामले दर्ज किए गए है। इसके बाद देश में कोरोना के कुल 40,215 एक्टिव केस हो गए हैं। हरियाणा के गुरुग्राम जिला प्रशासन ने मंगलवार (12 अप्रैल) को सभी सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों, मॉल, निजी कार्यालयों आदि में आम जनता के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
24 घंटे में 7,830 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7, 830 नए केस सामने आए। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 40,215 हो गई है। बीते दिन (12 अप्रैल) के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में काफी तेजी से उछाल देखा गया है। मंगलवार को देश में कुल 5,880 मामले सामने आए थे।...