
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1805 नए मामले मिले हैं। जो पिछले 149 दिनों में सबसे अधिक हैं। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण आज शाम को कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक करेंगे।
देश में 10-11 अप्रैल को एक राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की योजना बनाई जा रही है। जिसमें सभी जिलों से स्वास्थ्य केंद्रों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है।
डेली पॉजिटिविटी रेट 3.19 प्रतिशत जबकि वीकल पॉजिटिविटी रेट 1.39 प्रतिशत दर्ज की गई है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि, सक्रिय मामले बढ़कर 10,300 हो गए हैं। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सक्रिय मामलों की संख्या 9,433 बताई थी।
छह लोगों की मौतों के बाद अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 837 हो गई है। चंडीगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 24 घंटे की अवधि में एक-एक जबकि केरल में दो लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है।
रविवार को लगातार पांचवें दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए । स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, रविवार को कोरोना के 1890 मामले दर्ज किए गएए जो पिछले 149 दिनों में सबसे अधिक है।
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की तरफ से शनिवार को जारी एक संयुक्त एडवायजरी में कहा गया कि, बीते कुछ हफ्तों में कुछ राज्यों में कोरोना की टेस्टिंग में गिरावट देखी गई। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को कोरोना जांच में बढ़ावा देने और लक्षणों की जानकारी देने के लिए भी कहा है।