भोपाल। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन हैदराबाद में शूटिंग के दौरान घायल हो गए। उनकी पसलियों में चोट आई है। वे शूटिंग रद्द करके वापस मुंबई रवाना हो गए हैं। हाल ही में इंदौर आए अमिताभ बच्चन ने फिल्म कुली के दौरान हुई दुर्घटना का किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया था कि कैसे उनकी जान बच गई थी। इधर, अमिताभ बच्चन के घायल होने की खबर लगते ही सोमवार को भोपाल में उनके रिश्तेदार और चाहने वालों ने ईश्वर से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर अपने स्वास्थ्य का अपडेट जारी किया है। उन्होंने कहा है कि फिलहाल वे अपने मुंबई स्थित घर पर आराम कर रहे हैं। बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि ‘रिब केज’ में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गयी है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्ज हो रहा है। हिलने-ढुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे। बच्चन ने अपने फैंस के लिए कहा है कि वे जलसा स्थित उनके बंगले के गेट पर नहीं मिल पाऊंगा, वो न आए। आप उन लोगों को भी बता दें जो यहां आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।
भोपाल के दामाद हैं अमिताभ
अमिताभ बच्चन भोपाल के दामाद है, 1973 में फिल्म एक्ट्रेस जया बच्चन के साथ उनका विवाह भोपाल के इंपीरियल सेब्रे होटल में हुआ था। बच्चन कई बार अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए भोपाल आ चुके हैं। 18 जनवरी को वे इंदौर स्थित कोकिला बेन अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए जया बच्चन के साथ आए थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म कुली के दौरान हुई दुर्घटना का किस्सा सुनाया था। फिल्म में एक्शन सीन करते हुए बच्चन को चोट लगी थी और अमिताभ बच्चन बमुश्किल मौत के मुंह से बाहर आ पाए थे।
सोशल मीडिया पर प्रार्थना
इधर, मध्यप्रदेश में सोशल मीडिया पर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर कई पोस्ट सर्कुलेट की जा रही है। इसमें ईश्वर से उनके स्वास्थ्य की कामना को लेकर प्रार्थना की जा रही है। भोपाल में उनके चाहने वाले सतीश शर्मा अमिताभ बच्चन के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की है। सतीश शर्मा कहते हैं कि ऐसे कलाकार बिरले ही होते हैं, ईश्वर हमेशा इन्हें सुरक्षित रखें।