बॉलीवुड का शुद्धिकरण करने पर आमादा कंगना रनौत
कंगना रनौत आज एक ऐसा नाम जो बच्चे बच्चे की जुबान पर है ।बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री जो अपनी बेबाक राय से सभी को अचम्भित कर देती है । जिस फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ कोई मुहूं तक नहीं खोलता उसके खिलाफ वो मुखर होती दिखाई देती है । इतना ही नहीं बॉलीवुड के अंदर के भाई भतीजे बाद पर भी वह चुप नहीं रहती ।
सुशांत सिंह कि मौत पर खुल कर मीडिया में अपनी बात रखी ओर सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम मै अहम भूमिका निभाई है । उसके बाद से ही वह ओर सुर्खियों में आ गई ओर आज ये स्थिति है कंगना के नाम से ही बॉलीवुड की हवा निकल जाती है। जिस दम खम के साथ वह अपनी बात रखती है वह अंदाज भी निराला ही होता है ।
कंगना रनौत के तेवर देखकर ऐसा लगता है मानों फिल्म इंडस्ट्री का शुद्धिकरण करने के लिए ही आईं है ।चुन चुन कर वो चेहरे वेनकाब हो रहे है जो बर्षों से बॉलीवुड को अपनी जागीर बनाए बैठे थे । जो सिर्फ खास लोगों को ही प...









