महाराष्ट्र के पालघर का नाम तव सुर्ख़ियों में आया था। जव लॉकडाउन के समय पालघर में साधुओं को पुलिस की मौजूदगी में घेरकर मार दिया गया । इस निर्मम हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया।चारों ओर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना होने लगी ओर पुलिस के रवैये पर भी सबाल खडे होने लगे । पुलिस ने आननफानन में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया पर बाद में उन्हें भी जमानत मिल गई।
सुशांत सिंह की मौत की जांच सीबीआई को मिल जाने के बाद एकबार फिर पालघर के हत्याकांड की गूंज सुनाई देने लगी है । चारों ओर से साधुओं की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठने लगी है। महामंडलेश्वर श्री अवधेशानंद जी महाराज ने पालघर के साधुओं की हत्या की जांच कराने की बात कही है। एकबार फिर देश की जनता पालघर के साधुओं को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गये है ।
लॉकडाउन के चलते साधु संतों ने सरकार को बेवजह परेशान नहीं किया ओर अपने साधुओं की हत्या पर भी शांत रहे सोचा था महाराष्ट्र सरकार दोषियों को सजा दिलायेगी पर ऐसा कुछ नहीं हुआ । कितने दुख की बात है की एक तरफ ऐसा समाज है जो अपने संतों की हत्या पर भी देश के कानून के साथ खडा दिखाई देता है दूसरी ओर किसी ने फेसबुक पर कोई कमेंट कर दिया तो शहर जला दिया ।
