काश विहार की कमान गिरराज सिंह के हाथ मे होती।
काश विहार की कमान गिरराज सिंह जी के हाथ में होती । आज देश मे तेज ओर तुरंत निर्णय लेनेवाले नेताओं की आवश्यकता महसूस की जा रही है । विहार जैसे राज्य को भी एक तेजतर्रार नेता की आवश्यकता लग रही है नीतीश जी की कार्यप्रणाली में कोई कमी नहीं है पर वह हिंदुत्व ओर राष्ट्रीय मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं । ओर अव उनकी छमता का लाभ भी विहार को मिल चुका है इसलिए अव विहार के विकास के लिए एक जुझारू नेता कि आवश्यकता है ।
बैसे इस तरह की बात करने से नीतीश कुमार जी के समर्थक नाराज हो सकते है पर यह तो सच्चाई है परिवर्तन से ही विकास के रास्ते खुल सकते है । नीतीश बाबू को अव केन्द्र मे अपनी सेवाएं देना चाहिए ।...








