बंगाल चुनाव में राम कार्ड:योगी ने चार रैलियों में 88 बार राम का नाम लिया, अमित शाह ने दो रैलियों में 26 तो स्मृति ने पहली रैली में ही एक दर्जन से ज्यादा बार जय श्रीराम बोला
बंगाल चुनाव में जय श्री राम का नारा अभी टॉप पर है। गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित तमाम नेता बखूबी इस नारे का इस्तेमाल अपनी रैलियों में कर रहे हैं। अब तक योगी ने बंगाल में चार सभाएं की हैं। इस दौरान उन्होंने 88 बार राम का नाम लिया है। 2 मार्च को मालदा की सभा में उन्होंने 15 बार, 16 मार्च को पुरुलिया में 9 बार, बांकुरा में 35 बार और पश्चिम मेदिनीपुर में 29 बार राम का नाम लिया।
दिलचस्प बात ये भी है कि हर सभा में उनकी स्क्रिप्ट बहुत हद तक एक जैसी ही रही है। राम नाम के आगे गरीबी और विकास के मुद्दे पीछे छूट गए। बांकुरा की सभा के दौरान योगी ने कहा कि कोई राम को हमारे जीवन से अलग नहीं कर सकता है। जो भी राम से हमें अलग करने का प्रयास करेगा, उसे सत्ता से वंचित होना पड़ेगा। बंगाल की जनता ने अब तय कर लिया है कि राम का विरोध करने वाली ममता द...










