BOB के ब्रांच मैनेजर ने बैंक में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में ‘वर्क प्रेशर’ को बताया कारण
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती में एक बैंक के ब्रांच मैनेजर ने बैंक परिसर में ही आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में उसने वर्क प्रेशर को आत्महत्या की वजह बताया है। इसके अलावा उसने लिखा है कि सहकर्मियों पर कोई दबाव न डाला जाए और परिवार का भी इसमें कोई हाथ नहीं है। जानकारी के मुताबिक 11 जुलाई को ब्रांच मैनेजर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और वह नोटिस पीरियड पर था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
बैंक के अंदर सुसाइड
दरअसल, पुणे ग्रामीण में स्थित बारामती थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ोदा के ब्रांच मैनेजर ने ऑफिस के अंदर ही आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से बरामद एक सुसाइड नोट में काम से जुड़े तनाव को आत्महत्या का कारण बताया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि मृतक पहले से ही नोटिस पीर...