Monday, September 22

यूपी-बिहार में आफत बनकर बरस रहे बादल

दिल्ली। एनसीआर में बारिश का इंतजार है उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई है। उत्तर भारत में बारिश जारी है जिससे नदियाँ उफान पर हैं। राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। अमरनाथ यात्रा बारिश के कारण स्थगित कर दी गई है मार्गों की मरम्मत जारी है। लेकिन दिल्ली-NCR वालों को अभी तक बारिश का इंतजार है। कभी-कभी आसमान में काले घने बादल दिखाए भी देते हैं, लेकिन बादल बरस नहीं रहे हैं।

उफान पर नदियां

पंजाब, राजस्था, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत देश के कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं। यूपी के प्रयागराज और वाराणसी में भी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। बिहार में पटना सहित करीब 20 जिलों में गंगा और अन्य नदियों में आई बाढ़ ने घरों और दुकानों तक पानी भर दिया है। झारखंड और बिहार के अलावा अन्य कुछ राज्यों में भी रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी है। वही मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने बताया कि बीकानेर संभाग में आगामी दो दिन हल्की से मध्यम बारिश होने और जोधपुर संभाग में केवल कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश होने की उम्मीद है। जम्मू-कश्मीर सूचना विभाग ने घोषणा की थी कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा को गुरुवार को पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से स्थगित कर दी गई है।