Monday, September 22

स्वच्छता में इंदौर फिर नंबर 1, लगातार आठवीं बार मारी बाजी

मध्यप्रदेश। एक बार फिर प्रदेश के इंदौर शहर ने इतिहास रचते हुए सुपर स्वच्छ लीग में सबसे ज्यादा अंक हासिल करते हुए लगातार 8वीं बार देश में सबसे स्वच्छ शहर का खिताब हासिल किया है। इस उपलब्धी के बाद इंदौर नगर निगम और प्रशासन की टीम को दिल्ली में पुरस्कार भी दिया जाएगा। अगले साल से इस प्रतियोगिता में चुनौतियां और भी बढ़ने वाली है, क्योंकि अब सबसे स्वच्छ शहरों को अपने आप को साफ-स्वच्छ रखने के साथ ही किसी एक अन्य शहर को भी स्वच्छता में आगे लाना होगा।

मिलेगी जिम्मेदारी?

इंदौर को किस शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी मिलती है, यह आज यानी 17 जुलाई को तय होगा। इतना तय है कि दूसरा शहर बी कैटेगरी का होगा और अगले सर्वेक्षण में इस शहर को मिलने वाले अंक भी इंदौर के खाते में जुड़ेंगे।