ड्रग के सवाल पर जया लाल पीली क्यों ?
आखिर ड्रग का नाम बॉलीवुड से जुड़ते ही जया बच्चन लाल पीली क्यों हो गई ऐसा लगा जैसे उनकी दुखती रग पर हाथ रख दिया हो । किशन कुमार जी ने ड्रग का मामला उठाया जिसमें उन्होंने युवाओं के ड्रग में शामिल होने की चिंता कि साथ ही बॉलीवुड में ड्रग्स के उपयोग पर भी चिंता । उनकी इस बात से जया बच्चन ऐसे बौखला गई जैसे ये स्वयं ड्रग सप्लायर हो । वो यही नहीं रुकी उन्होंने इतना तक कह डाला जिस थाली में खाते है उसी में छेद करते है । इस बात से पूरा देश अचम्भित है कि यदि ड्रग माफिया के खिलाफ कार्यवाही की कोई बात करेगा तो उसके समर्थन में देश के सांसद आ जायेंगे। ये तो गलत तरीका है ।
आज देश में ड्रग्स बहुत बढ़ी समस्या है इस ड्रग्स ने ना जाने कितने घर उजाड़ दिए न जाने कितने मां बाप की आशाएं तोड़कर रख दी । गांव गांव तक इन माफियाओं ने अपना जाल फैला लिया है । ऐसा लगता है जया बच्चन जैसे नेता ही इसके पीछे है इसलिए ये...