बॉलीवुड के अंदर की सच्चाई अव सामने आने लगी है । रुपहले पर्दे के बदरंग चेहरों की सच्चाई से धीरे धीरे लोग परिचित हो रहे हैं। जिस तरह से नशा में फिल्मी दुनिया के लोगों के नाम आ रहे है वह वाकई चिंता जनक है । पहले सुशांत सिंह के प्रति बॉलीवुड के व्यवहार ने लोगों में रोष भर दिया । ओर अव सुशांत की मौत की जांच कर रही सीबीआई के सामने ये तथ्य आये है कि बॉलीवुड में नशे की बढी