Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
कटरीना को मैं बहन नहीं मानता: अर्जुन कपूर
ऐसा लगता है, आप सलमान खान को अपना सबकुछ मानते है? यकीनन, अगर मैं आज यहां हूं और आप मेरा इंटरव्यू ले रहे और मेरी अपनी पहचान बनी है तो मैं इसका टोटली क्रेडिट सलमान खान को देता हूं, वरना मेरा ज्यादा वक्त अपने रूम में चाकलेट खाने या फिर गेम्स खेलने में ही गुजरता था। सलमान से जब मैं पहली बार मिला उस वक्त मैं बेहद गोलमटोल और भारीभरकम था, मैं आपको अपना वेट इसलिए नहीं बताने वाला कि आपके अगले चार पांच सवाल मेरे वेट लूज करने के बारे में हो जाएगे , सलमान से मिलने के बाद ही मुझे लगा कि मैं भी अपने दम पर कुछ कर सकता हूं, अगर मैं कहूं तो सलमान सर मेरे सबसे पहले ट्रेनर है तो यह जरा भी गलत नहीं होगा। सच कहूं तो सलमान सर से मिलने से पहले मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं भी हीरो बन सकता हूं। अगर मुझे यहां तक पहुंचाने में सबसे ज्यादा हाथ सलमान सर का है तो मैं भला अपनी मौजूदा पहचान का क्रेडिट उनको नह...