Saturday, October 18

पकिस्तान में डीजल 117 रूपए प्रति लीटर के पार

नईदिल्ली | भारत को बार बार परमाणु हमले की धमकी देने वाले पाकिस्तान की आज आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गयी हैं की आज पकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान छु रही हैं, पकिस्तान में पेट्रोल ओर डीजल की कीमतों में पकिस्तान सरकार ने सभी पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 6.45 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. अप्रैल माह के लिए लागू कीमतों के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6 रुपये प्रति लीटर और किरोसीन तथा लाइट डीजल ऑयल (LDO) में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़त की गई है. पकिस्तान में अब हाई स्पीड डीजल 117 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 99 रुपये लीटर हो गया है. इससे वहां की जनता काफी परेशान है. पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि पिछले महीने कच्चे तेल की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़त की वजह से दाम में यह बढ़ोतरी करनी पड़ रही है. हाई स्पीड डीजल (HSD) की एक्स डिपो प्राइस 117.43 रुपये प्रति लीटर हो गई है, यह जुलाई 2018 के बाद सबसे ज्यादा है. पहले रेट 111.43 रुपये प्रति लीटर था.इसके पहले पाकिस्तान सरकार ने सभी पेट्रोलियम पदार्थों पर जनरल सेल्स टैक्स बढ़ाकर 17 फीसदी कर दिया था. पेट्रोल और एचएसडी दो ऐसे बड़े उत्पाद हैं जिनसे सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है, क्योंकि देश में इनकी खपत बढ़ती जा रही है. देश में पेट्रोल की हर महीने खपत करीब 7 लाख टन और एचएसडी की खपत 9 लाख टन है. केरोसीन और एलडीओ की खपत करीब 10 हजार टन प्रति महीना होती है. पाकिस्तान में पेट्रोलियम की कीमत साल 2017 से ही बढ़ती जा रही है.