Saturday, October 18

पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

जम्मूकश्मीर | पकिस्तान ने आज पूंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया हैं जिसका भारत की सेना ने मुहतोड़ जबाब दिया हैं, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि सुबह 7.45 बजे पाकिस्तानी सैनिकों ने शाहपुर और केरनी सेक्टरों में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से हमला किया. बता दे की जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फ़रवरी को केंद्रीय रिज़र्व पुलिसबल के काफ़िले पर हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों के बीच भारी तनाव है. इस हमले में सीआरपीएफ़ के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे. जैश के आतंकियों ने जवानों पर ये हमला किया था. इस हमले के बाद भारत ने जैश पर कार्रवाई करते हुए बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. इस हमले में 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. जिसके बाद से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ हैं, बीते दो दशको में भारत और पकिस्तान के सम्बन्ध पहले से बहुत खराब हो गए हैं